Bajaj Freedom 125 Launched: world 1st CNG Bike Price Is Rs 95,000
Bajaaj Freedom 125 1st CNG Bike
Bajaj Freedom 125 वैरिएंट: दुनिया की पहली संग CNG बाइक भारत में लॉन्च कर दी गईहै। और इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है । Bajaj Freedom को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है और सभी में कुछ न कुछ नया देखने को मिल सकता है आपको तो आईये जानते है आपके लिए कौन सा वेरिएंट है सबसे खास
देश की पहली दो पहिया वाहन निर्माता BAJAJ AUTO ने हाल फिलहाल में ही घरेलु बाजार में दुनिया की पहली CNG और Petrol से चलने वाला BAJAJ Freedom 125 लॉन्च किया गया है। ये अपने मजबूती इंजन और अपने लुक से बाजार में लोगो के दिलो पर छा चुकी है। और इसकी कीमत सिर्फ 95000 एक्स-शोरूम में पेश किया गया है
Tata Nano EV 2024 Launch Date And Features In India Mileage
इसके कुल तीन वैरिएंट है DISK LED , DRUM LED और DRUM में। तो आईये जानते है। आपके लिए कौन सा बेस्ट है
इसकी बिक्री भी शरू हो चुकी है :
सबसे पहले तो आपको पता होगा की इस बाइक BAJAJ FREEDOM 125 को गुजरात और मुंबई में बिक्री के लिए लॉन्च किया गया था।
और कुछ दिन बाद अब इसे देश भर में इस बाइक की Booking शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही अब डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है । ड्यूल टेक्नोलॉजी से CNG+ PETROL दोनों से चलती है
Bajaj Freedom 125 दो फ्यूल टैंक :
BAJAJ FREEDOM के कंपनी ने इसके दो Fuel Tank सिस्टम है एक CNG के लिए और दूसरा है PETROL के लिए और CNG सिलिंडर को सीट के नीचे राखी गयी है इसमें 2 KG CNG और 2 लीटर Petrol का झमता है और इसका दावा है की PETROL + CNG को मिलाकार कुल 330KM का एवरेज देती है।इसकी सबसे खास बात यह है की इसे डायरेक्ट हम CNG पर स्टार्ट कर सकते है।
Power & Performance :
दुनिया की सबसे पहली CNG बाइक बजाज FREEDOM में कंपनी ने 125CC की झमता वाला इंजन है। और यह इंजन । 9.5 PS की पावर और
9.7 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। और इसे हम PETROL और CNG दोनों मोड में ड्राइव की जा सकती है जिसके लिए हेंडल बार पर एक स्विच है। जिसके मोड को UP DOWN करके CNG से PETROL और PETROL से CNG मोड पे जा सकते है।और इसके CNG सिलिंडर का वजन 16KG है। और CNG भरवाने के बाद 18 KG है |
इसके कौन-कौन से वैरिएंट है आईये जानते है
1.BAJAJ FREEDOM DRUM : 95000
सबसे आपको बता दू की ये तीनो वैरिएंट्स लुक और डिज़ाइन में एक सामान है। ड्रम वैरिएंट में फ्रंट में 130 मिमी का और पिछले में 110 मिमी का कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम है। और इसका 80 / 90 का प्रोफाइल और 17 इंच का टायर है और पिछले हिस्से में 80 / 100 सेक्शन का 16 इंच का टायर मिलता है
2.BAJAJ FREEDOM DRUM LED :-105000
ये बेस Model के बदले करीब 10 हजार रुपये महंगा है और इसके फीचर्स भी शामिल है। Led Headlight के साथ Led डे-टाइम रनिंग लाइट्स है और इसके आगे तरफ की 17 इंच और पिछले हिसे में 16 इंच का टायर है।
3. BAJAJ FREEDOM DISK LED :-110000
फ्रीडम को यह बेस मॉडल से 15 हजार रुपये और मिड वैरिएंट्स से 5 हजार महंगा है। और इसमें आप अपने स्मार्टफोन को ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट कर सकते है। और चार्ज के लिए USB पोर्ट भी दिया हुआ है। और इसमें 240 मिमी का डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में 130 MM का ड्रम ब्रेक है। फ्रंट में 17 इंच का अलॉय व्हील और पिछले में 16 इंच का अलॉय व्हील है।
One Comment