समाचार

EPFO के सभी करोड़ो यूज़र्स के लिए बहुत बड़ा अपडेट पीएफ खाते को लेकर बदला नियम , जाने क्या है नया नियम

EPFO NEW GUIDELINES : सभी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के खाताधारकों के लिए , बहुत जरुरी खबर है।

EPFO खाते में सभी विवरण को सही करने के लिये दो नियम पेश किये है ( Major and Minor ), अब सभी कर्मचारी अपने PF Account में किसी भी प्रकार की गलती को अब आसानी से सुधार कर सकते है। सभी नियम और शर्तो के मुताबिक।

epfo-new-guidelines-members-will-have-to-correct-their-details
epfo-new-guidelines-members

 

EPFO ने जारी की नई गाइडलाइन्स :

EPFO के नई गाइडलाइन के मुताबिक, नाम, लिंग, जन्म तिथि, पिता का नाम, माता का नाम, पति या पत्नी का नाम, वैवाहिक स्थिति, शामिल होने की तिथि, छोड़ने का कारण, छोड़ने की तिथि, राष्ट्रीयता और आधार संख्या में बदलाव किया जा सकता है। और EPFO के सभी कर्मचारियों की प्रोफाइल अपडेट करने के लिये SOP वर्जन 3.0 को मंजूर किया गया है। और नये नियम के लागू होने के बाद कर्मचारियों को प्रोफाइल में बदलाव के लिये मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स देने होंगे। वही डिक्लेरेशन देने के बाद आप अप्लाई कर सकते है।

मेजर और माइनर :

EPFO के सभी कर्मचारियों को गलतियों को सुधारने के लिये बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब नये नियमो के बदलाव के कारण EPFO ने इसे दो केटेगरी में बाँट दिया है |

  • माइनर केटेगरी में बदलाव के लिये दो दस्तावेजों की जरुरत होगी।
  • मेजर केटेगरी में बदलाव के लिये तीन दस्तावेजों की जरुरत होगी।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किस दिन आ सकती है पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त? ऐसे पता करें अपना स्टेटस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button