Unified Pension Scheme (UPS ) : मासिक वेतन का 50% हिस्सा
यूनिफाइड पेंशन स्कीम सरकारी कर्मचारी को सरकार ने दिया खुशखबरी

Unified Pension Scheme: प्रधान मंत्री मोदी जी ने एक नया पेंशन का योजना का का एलान किया है और इस पेंशन योजना का नाम है यूनिफाइड पेंशन स्कीम और इस पेंशन का लाभ सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही उठा सकते है इस पेंशन का का फैसला कबेनिट के बैठक में लिया है और यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत कोई सरकारी कर्मचारी अगर 25 साल तक नौकरी करता है तो उसे महीने के आखिरी बेसिक वेतन के 50% हिस्सा पेंशन मिलेगा। वही अगर कोई कर्मचारी 10 साल बाद नौकरी छोड़ दता है तो उसे 10 हजार रूपये हर महीने पेंशन के रूप में मिलेगा और किसी Pension भोगी की किसी कारणवस मौत हो जाती है तो उस कर्मचारी की मौत के वक्त तक मिलने वाली पेंशन का 60 फीसदी उसके परिवार को मिलेगा।
और इस Unified Pension Scheme का उदेस्य यही है की सभी कर्मचारी को सुनिचित पेंशन का और पारवारिक पेंशन और न्यूनतम पेंशन प्रदान करना।

Unified Pension Scheme (UPS) क्या है :
UPS पेंशन यह एक नया पेंशन योजना है जिसकी मंजूरी 24 अगस्त 2024 शनिवार को मिल गयी है और इसे 1 अप्रैल 2025 से लागू किया जायेगा इसमें अगर कोई सरकारी कर्मचारी 10 साल तक काम करता है तो उसे हर महीने 10 हजार रूपये पेंशन मिलेंगे वही अगर कोई कर्मचारी 25 साल तक काम करता है और उसके बाद रिटायर हो जाता है तो रिटायरमेंट के पहले आखरी महीने के बेसिक वेतन के 50 परसेंट पेंशन मिलेगा और किसी कर्मचारी की नौकरी के समय मौत हो जाती है उसकी धर्मपत्नी को 60 प्रतिशत पेंशन हर महीने मिलेगा और इसमें सभी पुराने NPS पेंशन वालो इस नए पेंशन योजना UPS में आने का मौका मिलेगा जिसकी तैयारी सरकार कर रही है और जो सरकारी कर्मचारी 2004 में रिटायर हुआ है वो भी इसका लाभ उठा सकता है।
इसके साथ ही अगर किसी भी राज्य सरकार यूपीएस को लागू करना चाहती है तो वो कर सकते है और इस नए पेंशन योजना से 93 लाख सरकारी कर्मचारी और सरकार को फयदा होगा।
Unified Pension Scheme इसे कब लागू किया जायेगा इसका फयदा किसे मिलेगा :

केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा यूनिफाइड पेंशन स्कीम योजना यह एक नया योजना है जिसकी मंजूरी प्रधान मंत्री जी ने दिया है और इस पेंशन योजना को 1 अप्रैल 2025 से लागू किया जायेगा जिसका फयदा सिर्फ सरकारी कर्मचारी को मिलेगा अगर आप सरकारी कर्मचारी है तो आपके खुशी का कोई जवाब नहीं क्योकि ये खबरअभी तक का आपके लये सबसे खाश खबर है।
23 लाख सरकारी कर्मचारी को होगा फयदा :
केंद्र सरकार के तरफ से कहा गया है की इस नई स्कीम से 23 लाख सरकारी कर्मचारी को लाभ मिलेगा और पहले चल रहे NPA नेशनल पेंशन स्कीम अभी फिलहाल जारी रहेगा और इसमें कर्मचारी को पेंशन में 2 विक्लप मिल सकता है चुनने को जिसमे किसी एक विकल्प को चॉइस करना होगा। और जो पहले से NPA कर चुके है उन्हें भी लाभ मिलेगा। इसके साथ ही राज्य सरकार भी चाहे तो अपन राज्यों में इस पेंशन स्कीम को लागू कर सकते है। और जो कर्मचारी एक बार NATIONAL PENSION YOJANA (NPA) या UNIFIED PENSION YOJANA UPS में चला जाता है तो वो दुबारा से बदल नहीं सकते है ऐसे लाभ दोनों में मिलेगा लेकिन किसी एक ही विक्लप में जाना होगा।